12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

अदिति लमानिया ने बच्चों और बुजुर्गो के साथ पौधारोपण कर सादगी से मनाया जन्मदिवस

गाडरवारा । गत दिवस अदिति न्यूज के प्रधान संपादक सतीश लमानिया की पुत्री अदिति लमानिया ने एमपीईबी कालोनी में बच्चों और बुजुर्गों के साथ पौधारोपण कर सादगी से मनाया जन्म दिवस। अदिति ने बताया कि वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और श्वास ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है।पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं, बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं, जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इसलिये हम सभी अपने जन्म दिवस पर एक पौधा जरूर लगाएँ । इस अवसर पर अदिति लमानिया को जन्म दिवस की ढ़ेरो बधाईंया व शुभकानाएं प्रेषित की।

Aditi News

Related posts