25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

अध्यापक/शिक्षक संवर्ग तहसील तेन्दूखेड़ा ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर अपने संवर्ग के कोरोना से मृत साथी स्वर्गीय श्री गोविंद प्रसाद प्रजापति के परिवार को एक लाख आर्थिक मदद की..

विगत कोरोना संक्रमण काल में कोरोना महामारी से दिवंगत स्वर्गीय श्री गोविंद प्रसाद प्रजापति प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला इमलिया (मर्रावन) ब्लॉक चावरपाठा के असामयिक निधन होने पर होने पर उनके परिवार की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए राज्य शिक्षक/अध्यापक संवर्ग तहसील इकाई तेन्दूखेड़ा ने स्वर्गीय प्रजापति के पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद हेतु सोसल मीडिया पर मुहिम चलाते हुए 100000 अंकन एक लाख रुपये सहायता राशि संग्रहित की।
आज तहसील मुख्यालय तेन्दूखेड़ा में माननीय सांसद होशंगाबाद श्री उदय प्रताप सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने 51000 अंकन इक्यावन हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता राशि उनके पुत्र को सौंपते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की, शेष राशि 49000 अंकन उन्नचास हजार रुपये उनके बचत खाते में शीघ्र ही जमाकर सहायता की जावेगी।
सांसद श्री राव ने अध्यापक/शिक्षक संवर्ग तहसील तेन्दूखेड़ा की इस अनूठी पहल की सराहना करते स्वर्गीय गोविंद प्रसाद प्रजापति के पीड़ित परिवार को 11000 अंकन ग्यारह हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की सहमति प्रदान की।

साथ ही माननीय स्थानीय विधायक तेन्दूखेड़ा श्री संजय शर्मा जी द्वारा भी स्वर्गीय प्रजापति के पीड़ित परिवार को 11000 अंकन ग्यारह हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की सहमति प्रदान की गयी।

उक्त अवसर पर अध्यापक संवर्ग के प्रतिनिधि मंडल में श्री सियाराम पटेल, श्री विनोद श्रीवास्तव, बी आर सी चावरपाठा श्री राजेश सेन, श्री सतीश कटारे, श्री सूर्यकांत पाठक, श्री त्रिलोक जैन जनशिक्षक, श्री महेंद्र प्रजापति, श्री राकेश कुमार पटेल, श्री सचिन गुप्ता, श्री कमलेश त्रिपाठी, श्री राजकुमार श्रीवास्तव, श्री श्रीराम पटेल, श्री प्रेमसिंह ठाकुर, श्री छत्रपाल सिंह पटेल, श्री आशीष रघुवंशी, श्री ब्रजेश रघुवंशी, श्री शेख शहादत खान, श्री शंकर सिंह पटेल, श्री जगन्नाथ सिलावट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Aditi News

Related posts