नरसिंहपुर-ज्ञात हो कि आज के इस नए परिवेश में अनेकों ऐसे घटनाक्रम घट जाते हैं जब परिवार टूट कर विखर जाने की कगार पर खड़ा हो जाता है।अनेकों विवाद नवयुगल परिवार को तोड़ देते हैं।यही विवाद आंगे चलकर जोड़ों की जिंदगी एवं आंगे का भविष्य खराब कर देता है।ऐसे में पुलिस महिला परामर्श केन्द्र महिला हेल्प डेक्स इन जोड़ों के लिए एक नया सबेरा बनकर सामने आया जहां अनेकों ऐसे जोड़े पुनः एक दूसरे के साथ मिले जो कि बिखर जाने को तैयार थे।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से लोक अदालत की खण्ड इकाई पुलिस महिला परामर्श केन्द्र के सतत प्रयासों के चलते लगभग दस से पंद्रह जोड़े दोबारा अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू कर खुशी खुशी अपने परिवार के साथ बसर करेंगे।पुनःजीवन की शुरुआत करने वाले जोड़े राजेश मेहरा पत्नी लता मेहरा,दुर्गा यादव पति दीपक यादव,याशमीन पति हबीब खान,किशन पत्नी पूजा,गीता पति दीपक साहू,साधना पति अरविंद, प्रीति पति अनिल समेत अनेकों ऐसे जोड़े जो कि घरेलू विवादों के चलते टूटने वाले थे आज महिला हेल्प डेक्स के माध्यम से दोबारा जुड़े।
प्रभारी उप निरीक्षक साधना बिनोदिया ने बताया कि हमारे पास अनेकों परिवारों के ऐसे मामले सामने आते हैं जब पति पत्नि एक दूसरे का साथ छोड़ने को आतुर होते हैं लेकिन हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि घरेलू विवादों के चलते कोई भी परिवार ना टूट पाए।और हमे इस कार्य मे सफलता भी प्राप्त हुई है आज अनेकों जोड़े सुख शान्ति से अपना परिवार चला रहे हैं।
विवादों से घिरे इन परिवारों को दोबारा जोड़ने में प्रभारी उप निरीक्षक साधना बिनोदिया, महिला आरक्षक समसुन निशा,ज्ञानेश्वरी रघुवंशी, सदस्य विनय जैन अधिवक्ता साज मोहम्मद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
previous post