ADITI NEWS
सामाजिक

अन्नोत्सव में मुफ्त राशन मिलने पर खुश हुये हितग्राही

नरसिंहपुर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जिले में 432 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान ज़िले के एक लाख लाख 86 हज़ार 424 पात्र परिवारों के 7 लाख 32 हज़ार 271  सदस्य लाभान्वित हुये। अन्नोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुफ्त राशन मिलने पर हितग्राहियों ने खुशी जाहिर की और योजना की भरपूर सराहना की।

         तुलसी मानस भवन नरसिंहपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नरसिंहपुर के कामथ वार्ड के अरशद खान, भगत सिंह वार्ड के अशोक चौधरी, ओंमकार चौधरी, राजीव वार्ड की कुसुम काछी, आजाद वार्ड की स्वाति चौधरी और अन्य हितग्राहियों को 10- 10 किलो के बैग में मुफ्त राशन प्रदान किया गया। राशन मिलने पर हितग्राहियों ने खुशी जाहिर की। हितग्राहियों ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि कोरोना संक्रमण के संकट काल में केन्द्र और राज्य सरकार गरीब जनता का पूरा- पूरा ध्यान रखा। इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आभारी हैं।

Aditi News

Related posts