19.1 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण समिति द्वारा बच्चों को प्राथमिक उपचार की शिक्षा दी गई

भोपाल/अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति द्वारा बच्चों को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई जिसमें हॉस्पिटल जाने से पहले जो उपचार घरों में किया जाता है उसको प्राथमिक उपचार कहा जाता है।जिसमें 30 बच्चे उपस्थित हुए और कुछ बस्ती के लोग भी उपस्थित हुए थे उन बच्चों को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। बच्चों को बताया की आप उस समय के लिये तैयार रहें जब यदि आपके सामने ऐसी स्थितियां पैदा हो,जिसमें प्राथमिक उपचार की आवश्यकता हो तो वह खुद उन पद्धतियों को अपना सके और घरों में होने वाले उपचार को अपने व्यवहार में ला सके एवं दूसरों का भी मदद कर सके । प्राथमिक उपचार किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाता है जो कोई विशेषज्ञ नहीं रहता है। आपातकालीन में किसी ऐसे व्यक्ति को जो बीमार है या चोट लगी है या जहर खाया है तो उनको अस्पताल ले जाने से पहले घरों पर उपचार कर सके आमतौर पर चोट लगने पर, गिरने पर,जलने ,डूबने ,या सड़क दुर्घटना के कारण होती है , बिजली का करंट लगने पर , सर्प काटने पर आदि इस प्रकार की दुर्घटनाएं होने पर अस्पताल जाने से पहले जो उपचार किया जाता है उसको प्राथमिक उपचार कहा जाता है। जिसकी प्राथमिक इलाज की हम सबको जानकारी भी होना चाहिये एवं अपने घरों में प्राथमिक चिकित्सा किट का सामान भी रखना चाहिए ।

Aditi News

Related posts