अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण समिति ने मनाया अपना स्थापना दिवस
भोपाल ।गत दिवस शिव नगर बस्ती में अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति द्वारा समिति का स्थापना दिवस एवं झंडा महोत्सव मनाया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चे बस्ती की महिलाएं गरीब परिवारों के बच्चे मिलकर सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में उपस्थित समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खंडेकर, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी मोरे, समिति कोषाध्यक्ष कमलेश रजक एवं स्नेहा लहरें, शांति ,भगवती, मिथिलेश ,दीपिका ,कामना ,कविता ,संध्या ,हेमलता ,ममता, कृष्णा ,कामिनी, लखन ,आशीष आदि उपस्थित रहे।