27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर, अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध सक्रीय हुई पुलिस

अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध सक्रीय नरसिंहपुर पुलिस
नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में विगत चार दिवस में अवैध शराब के 143 प्रकरण पंजीवद्ध किए जाकर 496 लीटर अवैध देशी/कच्ची शराब जप्त की गयी है।*
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह जी के निर्देश पर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष अभियान चालाया जा रहा है। अभियान के तहत समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से शराब का व्यापार में लिप्त एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर धरपकड की जावे।
*जिले में अवैध शराब/ अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु असमाजिक तत्वों की जा रही लगातार धरपकड:-*
अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की सूचनाएं प्राप्त करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है एवं कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर क्षेत्र में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाकर दबिश दी जा रही है।
*अभियान के तहत चार दिवस में अवैध शराब के 143 प्रकरण पंजीवद्ध कर 496 लीटर अवैध देशी/कच्ची शराब जप्त की गयी है:-*
उल्लेखनीय है कि अवैध शराब/मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न थानों में प्रकरण पंजीवद्ध किए गए है, थाना कोतवाली-06 प्रकरण-28 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना स्टेशनगंज-21 प्रकरण-75 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना गाडरवारा-17 प्रकरण- 66 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना करेली-18 प्रकरण- 90 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना डोंगरगांव-05 प्रकरण-21 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना तेन्दूखेडा-10 प्रकरण-32 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना सुआतला-11 प्रकरण- 37 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना गोटेगांव-25 प्रकरण- 37 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना चीचली-06 प्रकरण-21 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना मुंगवानी-05 प्रकरण- 35 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना सांईखेडा-04 प्रकरण-10 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना पलोहा-07 प्रकरण-20 लीटर अवैध शराब जप्त, थाना ठेमी-8 प्रकरण-24 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी है। इस प्रकार जिले में विगत चार दिवसों में 143 प्रकरण पंजीवद्ध किए जाकर कुल 496 लीटर अवैध देशी/कच्ची शराब जप्त की गयी है।
*अवैध नशे की रोकथाम एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से जागरूकता हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान:-*

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध नशे की रोकथाम एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में 13 जागरूकता शिविर आयोजित किए गए है एवं 19 नुक्ककड सभा आयोजित कर नशे के रोकथाम में शासन प्रशासन का सहयोग करने हेतु जागरूक किया जाकर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में आमजनों को समझाईस दी जा रही है।

Aditi News

Related posts