15.7 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

अशोकनगर,कुटुम्‍ब न्‍यायालय के नवनिर्मित काउन्‍सलिंग सेंटर का लोकार्पण

अशोकनगर। उच्‍च न्‍यायालय मध्‍यप्रदेश जबलपुर के आदेशानुसार कुटुम्‍ब न्‍यायालय अशोकनगर में नवमनर्मित काउन्‍सलिंग सेटर, प्‍ले हाउस एवं किन्‍डर गार्डन का लोकापर्ण प्रधान न्‍यायाधीश कुंटुम्‍ब न्‍यायालय अशोकनगर श्री काशिफ नदीम खान के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री राजेन्‍द्र सिंह ठाकुर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती प्रिया शर्मा अपर जिला न्‍यायाधीश, श्री महेश कुमार चौहान अपर जिला न्‍यायाधीश, श्री अमित भूरिया मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट, श्रीमती नेहा श्रीवास्‍तव प्रिंसिपल मजिस्‍ट्रेट किशोर न्‍याय बोर्ड, श्री अ‍खिलेश चांडक न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री वीरेन्‍द्र चडार जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी, श्री संदीप तिवारी अध्‍यक्ष जिला अभिभाषक संघ सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
       प्रधान न्‍यायाधीश श्री काशिफ नदीम खान ने कहा कि काउन्‍सलिंग सेंटर का प्रयोजन कुटुम्‍ब न्‍यायालय में लंबित मामलों के पक्षकारों के मध्‍य आपसी सुलह वार्ता के लिए कारगर सिद्ध होगा। साथ ही किन्‍डर गार्डन व प्‍ले हाउस का प्रयोजन न्‍यायालय में लंबित‍ मामलों के पक्षकारों के अवयस्‍क बच्‍चों को खेलकूद के लिए उपयोगी होगा।
  इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारी, अपर जिला न्‍यायाधीश श्री महेश कुमार चौहान, प्रिंसिपल मजिस्‍ट्रेट किशोर न्‍याय बोर्ड श्रीमती नेहा श्रीवास्‍तव तथा अध्‍यक्ष जिला अभिभाषक संघ श्री संदीप तिवारी ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री शिव सिंह रघुवंशी अभिवक्‍ता ने किया।

Aditi News

Related posts