31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

अशोकनगर,जनसुनवाई में कलेक्‍टर अभय वर्मा ने सुनी समस्‍याएं

अशोकनगर । कलेक्‍टर अभय वर्मा ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आने वाले आवेदकों की समस्‍याओं एवं शिकायतों को समक्ष में सुना। आवेदकों द्वारा बताई गई शिकायतों एवं समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों ने  अपनी अपनी समस्‍याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई में 94 आवेदन प्राप्‍त हुए। प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिए।
    जनसुनवाई में ग्राम भोरा नई निवासी शिशुपाल जाटव द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाए जाने संबंधी, ग्राम पाली निवासी रहीस सिंह यादव द्वारा 2019 फसल बीमा की राशि  दिलाये जाने,ग्राम रॉवसर निवासी फूलबाई कुशवाह द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाये जाने,ईसागढ निवासी ख्‍यालीराम कुशवाह द्वारा पंप कनेक्‍शन जुडवाए जाने,ग्राम मूडरा बहादरा निवासी माखन सिंह यादव द्वारा 2018 की फसल बीमा की राशि दिलाए जाने अशोकनगर  निवासी रामप्रसाद साहू द्वारा बीपीएल कार्ड चालू कराए जाने,ग्राम फतेहबाद निवासी भूरी कुशवाह द्वारा रसोईया का वेतन दिलाए जाने,ग्राम बडेरा निवासी जयराम लोधी द्वारा जमीन पर जबरन कब्‍जा किए जाने,ग्राम मथनेर निवासी रामकली बाई द्वारा मृत्‍यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने,अशोकनगर निवासी रीना शर्मा द्वारा पात्रता पर्ची बनवाए जाने,ग्राम बमनावर निवासी अशोक सिंह रघुवंशी द्वारा पानी की पाईप लाईन डलवाए जाने,ग्राम रूसल्‍ला निवासी रीना बाई अहिरवार द्वारा आहार अनुदान की 1000 राशि दिलाए जाने संबंधी आवेदन प्राप्‍त हुए। प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
    जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत बी.एस.जाटव सहित समस्‍त जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts