आज होगा नगर देवरी में हॉकी के महाकुंभ का आगाज
Kamarrana
देवरी रायसेन___ नगर देवरी के शहीद प्रकाश स्टेडियम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है।
यह हॉकी टूर्नामेंट आज 29 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा
इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की बड़ी-बड़ी टीम भाग लेंगी
इस टूर्नामेंट में प्रथम इनाम डॉ अनुराग शर्मा की ओर से 51 हजार रखा गया है, तो दूसरा इनाम संजू मास्टर जी के पिता श्री लक्ष्मी नारायण चौरसिया जी की ओर से 31000 रखा गया है।
टूर्नामेंट नगर परिषद देवरी के अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी
की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
आज लगभग 12:00 बजे मैच की शुरुआत होगी
इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए इस समय रतलाम अमरावती कटनी इटारसी होशंगाबाद की टीमें पहुंच चुकी है।
