नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ‘”आपरेशन प्रहार” के तहत थाना नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही।
*अवैध शराब बनाने के अड्डे पर मारा छापा पकडी गयी 6 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त, 800 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब बनाने की सामग्री की गयी नष्ट।*
पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके पालन में समस्त थाना स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
👉 *थाना स्टेशनगंज अंतर्गत अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापा 800 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब बनाने की सामग्री नष्ट :-* उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अवैध शराब बनाने के अड्डो पर लगातर छापामार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मुखबिर के माध्यम से सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली एवं थाना स्टेशनगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापा मारा गया जिसके परिणाम स्वरूप अवैध शराब बनाते एक आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से 6 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी एवं पुलिस टीम द्वारा लगभग 800 किलोग्राम महुआ लहान एवं अवैध शराब शराब बनाने की समग्री नष्ट की गयी है।
👉 *अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना स्टेशनगंज अंतर्गत अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर छापामार कार्यवाही में एसडीओपी, नरसिंहपुर मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे, थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक जितेन्द्र यादव, सउनि धनीराम सोनी, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक योगेन्द्र एवं महिला आरक्षक प्रिया की मुख्य भूमिका रही है।