कर्रापुर सागर के जैन मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान आदिनाथ, पार्श्वनाथ, अरहनाथ, मुनिसुब्रतनाथ, शांतिनाथ, कुन्थनाथ की भव्य प्रतिमाएं हटा आई,जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं की नगर में भव्य अगवानी की गई, हटा पन्ना मार्ग पर आचार्य श्री विद्यासागर गेट पर नगर की सकल जैन समाज ने गाजे बाजे के साथ अगवानी की, सर्वोदय उपकार बालिका मण्डल की बालिकाओं ने दिव्यघोष व लेझिम के साथ प्रतिमा वाले वाहन को सुभाष वार्ड तक लाई जहां आर्यिका श्री गुणमती माता जी, आर्यिका ध्येयमती माता जी, आर्यिका आत्ममती माता जी ने सभी प्रतिमाओं का अवलोकन किया, इसी के साथ भक्तों ने प्रतिमाओं की भव्यता को निहारा,प्रतिमाओं के साथ आये कर्रापुर निवासी श्रीपाल भैया, संजय भैया ने बताया कि ये सभी प्रतिमाएं कर्रापुर में बन रहे जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिष्ठित होगी, प्रतिमाओं के पंचकल्याणक की अभी तारीख तय नहीं है, जैसे ही संकेत मिलेगें सभी को सूचित किया जायेगा।
प्रतिमाओं के साथ बडी संख्या में श्रृध्दालु साथ आये हुए थे ।