इंदौर। पर्यटन संस्कृति और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गत दिवस डॉक्टर जीवन एस. रजक के काव्य संग्रह ””तुम्हारे न होने से”” पुस्तक का विमोचन किया। इप्को पर्यावरण परिसर भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इंद्रा पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक प्रेम कविताओं का संग्रहण है। कार्यक्रम में उपस्थित आईएएस श्री ओ पी श्रीवास्तव और रिटायर्ड आईएएस श्री श्रीकांत पांडे ने इस पुस्तक की समीक्षा लिखी है। पुस्तक के विमोचन के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री एस एन मिश्रा, इंद्रा पब्लिशिंग हाउस के निदेशक श्री मनीष गुप्ता और लेखक-पुस्तकप्रेमी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।