26.1 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

इंदौर,प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जप्त किये गये

इंदौर । जिले में मिलावट के विरुद्ध एवं नकली दवाइयों के विरुद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में कल दो जनवरी को कनाड़िया रोड़ से कनाड़िया पुलिस थाना इंदौर एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षकों के दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जप्त किये गये। ज्ञात हो कि ऑक्सिटॉसिन का उपयोग पशुओं में अवैध रूप से दूध बढ़ाने के लिए किया जाता है।  अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी महेश शर्मा से 500 बोटल इंजेक्शन के जप्त किये गए। प्रकरण में अब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला इंदौर से कस्टडी आर्डर लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उक्त दवाई के नमूने जांच हेतु सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी कलकत्ता भेजे जाएंगे। केंद्रीय प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Related posts