33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

इटारसी,राष्टीय तेली साहू महासंघठन की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 26 से

इटारसी । राष्टीय साहू महासंघठन की प्रदेश कार्यकारणी बैठक दिनांक 26 27 फरवरी 2022 को प्लेटीनम प्लाजा इटारसी में आयोजित होगी। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी प्रदेश में निवासरत राष्टीय पदाधिकारी (सभी प्रकोष्ठ) प्रदेश पदाधिकारी (सभी प्रकोष्ठ) प्रदेश समिति पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ की उपस्थ्ति रहेगी । जिसमे गाडरवारा स्मार्ट योग गुरु (संजय साहू)को योग सिखाने के लिए प्रदेश कार्यकारणी व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अमांत्रित किया गया है । 27 फरवरी को प्रातः 7 बजे से कार्यकारणी व सभी पदाधिकारी व सभी जिला अध्यक्षो को योग सिखाएंगे व योग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे करोगे योग तो रहोगे निरोग। दुनिया मे सबसे बड़ी दौलत है अच्छा स्वास्थ इसके बिना जीवन अधूरा है। इसलिए जियो मगर अच्छे स्वास्थ ओर शान से इसलिए बुजुर्गो ने कहा है पहला सुख निरोगी काया बाकी सब है दिखावे की मायामाया ।

Aditi News

Related posts