इन्दौर। पूर्व मंत्री एवं सांवेर के विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने आज केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कराया। उन्होंने मांगलिया सांवेर रोड में जाम की स्थिति को देखते हुए यहाँ ओवर ब्रिज बनाने की माँग उनके समक्ष रखी। पूर्व मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। इस दौरान विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ भी उपस्थित थीं।
पूर्व मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल पेट्रोलियम का डिपो विगत 25 वर्षों से मांगलिया में स्थित है। जिसके कारण मांगलिया सहित आसपास के 15-20 गांवों का पानी प्रदूषित एवं पीने योग्य नहीं है। पीने के पानी में डीजल-पेट्रोल की आंशिक मात्रा रहती है, जिसकी कंपनी में कई बार शिकायत की गई मगर आज दिनांक तक इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ है।
अतः मांगलिया में एक फिल्टर प्लांट एवं टंकी का निर्माण करवाया जाए। पूरे डिपो के टैंकर सड़कों पर खडे रहते है इससे यातायात बाधित होता है। डिपो के टैंकरों के लिये पार्किंग बनाने की उचित व्यवस्था करें। मांगलिया डिपो के सामने ही कई निजी एवं शासकीय व हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन है जिसके सामने वहां का रास्ता पूरी तरह से खराब हो चुका है। पेट्रोल वाहन निकलते हैं, जिसके वहां आरसीसी रोड बनायें। मांगलिया डिपो के सामने स्कूल से लगा हुआ एक गंदा नाला जा रहा है जिसे आरसीसी बनाने की आवश्यकता है।
कंपनी के सीएसआर मद से मांगलिया हायर सेकेण्डरी स्कूल की बाउण्ड्रीवाल बनाई जाए और आसपास के सभी शासकीय स्कूलों को गोद लेकर अत्यावश्यक संसाधन एवं निर्माण कार्य कराये जाए। साथ ही ग्राम डकाच्या में बनने वाले सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम में आर्थिक सहयोग किया जाए। कंपनी के सीएसआर मद से मांगलिया से गारी पिपलिया रोड बनाया जाए। उक्त स्थान पर रोड नहीं होने से भारी वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। जिससे प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। उपरोक्त समस्याओं का निराकरण एवं विकास कार्य किये जाने हेतु ज्ञापन दिया गया।