उपसरपंच निर्वाचन के लिए दिया गया प्रशिक्षण
चीचली ।जनपद पंचायत चीचली के सभाकक्ष में आगामी 26 जुलाई को होने वाले उपसरपंच निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का प्रथम चरण 11:00 बजे से तथा द्वितीय चरण 2:00 बजे से आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी आर उईके ने उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित बारीकियों एवं संपूर्ण प्रक्रिया से परिचित कराया। उनके द्वारा चीचली विकासखंड अंतर्गत 66 ग्राम पंचायतों के लिए 66 दल तथा 7 अतिरिक्त रिजर्वे दल बनाए जाने संबंधी सूचना दी। प्रत्येक दल में एक पीठासीन तथा एक सहायक अधिकारी को रखा गया है। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सत्यम ताम्रकार एवम उत्तम वर्मा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पीपीटी के माध्यम से उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन की सूचना, नामनिर्देशन प्रारूप, मतपत्र, अंधे शिथिलांग निरक्षर साथी का घोषणा पत्र एवं उनसे सम्बंधित सूची, निर्वाचित होने की घोषणा, निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र एवं निर्वाचन का प्रकाशन संबंधित प्रारूप के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित बारीकियों विधिमान्य, अविधिमान्य नामनिर्देशन एवम मतपत्रों, प्रतिक्षेपित मतपत्रों एवम इस निर्वाचन में प्राप्त होने वाली सामग्री के विषय में विस्तारपूरक प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डीके पटैल द्वारा उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही उनके द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान, प्रोजेक्ट उजाला, ऊर्जा साक्षरता, मिशन अंकुर अभियान के बारे में चर्चा की गई। अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी आर उईके द्वारा उपस्थित जनों के आभार प्रदर्शन के साथ ही प्रशिक्षण समापन की घोषणा की गई। उक्त प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा सृष्टि देशमुख गौड़ा के मार्गदर्शन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत चीचली निर्मल पटले के निर्देशन पर संपन्न हुआ।