ADITI NEWS
सामाजिक

उमरिया,महाविद्यालय छात्रों को दी गई जल संरक्षण कार्यक्रम की जानकारी

उमरिया। राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन के अंतर्गत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया के द्वारा शासकीय महाविद्यालय पाली में जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर हरलाल अहिरवार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बारिश के जल के साथ-साथ समरसेबल द्वारा किए जा रहे हैं पानी के दुरुपयोग को भी रोकने के लिए जागता क्या सकता है प्रोफेसर सीएल चांगुटिया ने कहा कि आज अगर जल संग्रह ना किया गया और दुरुपयोग ना रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र में रेगिस्तान बन जाएगा।  इसलिए राष्ट्रीय जल शक्ति अभियान उमरिया द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है। जनपद में 50 गांव का चयन किया गया है जिसमें कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितिन बसाने बताया कि बारिश के जल के संग्रह हेतु जागरूकता के पोस्टर होल्डर के अलावा शपथ पदयात्रा नुक्कड़ नाटक ज्ञान स्पर्धा सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा इस  इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य गंगाधर ढोके, प्रोफेसर सीएल चांगुटिया,  प्रोफेसर हरलाल अहिरवार, डॉ. जयप्रकाश चौहान, संजय साकेत, रामजी वर्मा, धर्म शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशू तिवारी, उत्कर्ष माथुर, गोविन्द सिंह सोलंकी,कृष्णा गुप्ता,आराधना तिवारी, अमन गुप्ता, आफरीन रजा मंसूरी, पंकज पटेल, युवा मंडल अध्यक्ष अंकुश सिंह,नरेश प्रजापति, आदर्श प्रसाद, भूपेंद्र प्रजापति, एवं सभी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts