24.9 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

एस आई श्रद्धा उइके के स्थानांतरण पर, फूल गुलदस्ते दे कर दी उन्हें विदाई

एसआई श्रद्धा उइके के स्थानांतरण पर फूल और गुलदस्ते देकर दी विदाई
          KamarRana

रायसेन/देवरी___रायसेन जिले के थाना देवरी में पदस्थ एस आई श्रद्धा कुमारी उइके,के हरदा स्थानांतरण हो जाने पर थाने में उन्हें फूल और गुलदस्ते देकर विदाई दी गई।

 ज्ञात हो कि श्रद्धा उइके एक तेजतर्रार उपनिरीक्षक थी, उनके कार्यकाल में जुआ सट्टा अवैध व्यापार  बंद रहा, उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय प्रयास किए उनके डर से अपराधी भूमिगत हो गए थे।
 उन्होंने क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया वह हमेशा यादगार रहेगा
उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवरी क्षेत्र के लोगों ने उन्हें जो प्यार व सहयोग दिया उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगी।

Related posts