29.1 C
Bhopal
September 26, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

ऑपरेशन शिकंजा” अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

“ऑपरेशन शिकंजा” अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा ने बताया कि दिनंाक 25-6-23 की शाम क्राईम ब्रांच एवं थाने की टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम नटवारा में राजा बाल्मीक के पान गुटके के टपरे पर दबिश देते हुये राजा बाल्मीकी उर्फ अनुज उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा के कब्जे से 3 खाकी रंग के कागज के कार्टून में रखी 161 पाव देशी शराब के कीमती लगभग 13 हजार 880 रूपये कीे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका-अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक तुलसीराम गोलिया आरक्षक प्रताप सिंह तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक ईसमाइल खान, प्रदीप टेकाम, रंजीत यादव की सराहनीय भ्ूामिका रही।

Related posts