“ऑपरेशन शिकंजा “अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 100 पाव गोवा एवं 350 पाव देशी शराब कीमती 45 हजार रूपये की तथा बोलेरो वाहन जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमति अंकित खातरकर के मार्ग दर्शन में थाना संजीवनीनगर एवं थाना भेडाघाट की टीम द्वारा 3 आरोपियों को 450 पाव अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्री के.के.ब्रम्हे ने बताया कि दिनंाक 12-7-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली अंधमूक वायपास स्टेण्ड के पास 2 व्यक्ति अपने पास नीले रंग के 2 पिठ्ठू बैग एवं 2 थैले में अवैध शराब लेकर बेचने के लिये खड़े है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति पास नीले रंग के 2 पिठ्ठू बैग एवं 2 थैला लिये खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम अन्नू उर्फ अनिल कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी बढ़ई मोहल्ला फूटाताल, रामू कश्यप उम्र 30 वर्ष बेलबाग टोरिया बताये जिन्हेें सूचना से अवगत कराते हुये दोनों पिठ्ठू बैग एवं थैलो की तलाशी लेने पर 200 देशी शराब, एवं 100 पाव गोवा विस्की अंग्रजी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये रखी मिली जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक तेजराम, आरक्षक रजनीश, राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी भेड़ाघाट श्री शफीक खान ने बताया कि आज दिनंाक 13-7-23 केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बोलेरो क्रमांक एमपी 21 सीए 1509 में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रख्ेा खेरमाई मंदिर के पास खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई घेराबंदी कर बोलरो में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम भूपेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना मझौली वर्तमान पता मीरगंज भेड़ाघाट बताया जो तलाशी लेने पर पीछे की डिक्की में 3 पेटी में 150 पाव देशी शराब रखे मिला आरोपी भूपेन्द्र सिंह राजपूत से 150 पाव देशी शराब कीमती लगभग 15 हजार रूपये की बोलेरो क्रमांक एमपी 21 सीए 1509 सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक अशोक त्रिपाठी, सैनिक अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।