28.8 C
Bhopal
September 10, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, कार में अवैध रूप से परिवहन कर लाई जा रही 750 पाव देसी शराब कीमती लगभग 75 हजार रुपए की कार सहित जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा” कार में अवैध रूप से परिवहन कर लाई जा रही 750 पाव देसी शराब कीमती लगभग 75 हजार रुपए की कार सहित जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में थाना पनागर की टीम द्वारा 750 पाव देशी शराब कार सहित जप्त की गई।

थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 14-7-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की कार क्रमंाक एमपी 20 सीए 3814 की डिक्की में कटनी तरफ से भारी मात्रा मे अवैध शराब लायी जा रही है सूचना पर कुशनेर ब्रिज एनएच 30 वायपास पर दबिश दी गई कटनी तरफ से एक मारूती एम्बुलेंस ओमनी क्रमांक एमपी 49 डी 0861 के पीछे रस्सी से बंधी टोचन की हुयी एक काले रंग की मारूती सुुजुकी कार क्रमांक एमपी 20 सीए 3814 आते दिखी जिसका अगला बम्फर निकला हुआ था एम्बुलेंस को रोका गया तभी पुलिस को देखकर पीछे काले रंग की कार में ड्रायवर सीट पर बैठा चालक गेट खोलकर सड़क पर दूसरी तरफ भाग गया। एम्बुलेंस चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश द्विवेदी पिता सुरेन्द्र द्विवेदी उम्र 26 वर्ष निवासी रसपुर थाना ब्यौहारी जिला शहडोल वर्तमान पता सर्वेन्ट क्वार्टर मेडिकल कालेज जबलपुर बताया एवं मेडीकल से डेडबाडी लेकर मैहर जाना वापस आते समय कटनी से काले रंग की मारूती सुजुकी कार क्रमांक एमपी 20 सीए 3814 के चालक द्वारा कार खराब होना कहते हुये सुधरवाने के लिये जबलपुर पाटन वायपास तक टोचन कर ले जाने की मद्द मांगने पर कार को अपनी एम्बुलेस के पीछे टोचन कर लाना एवं कार मे बैठे लड़के के द्वारा अपना नाम सत्यम तथा मोबाइल नम्बर बताया, कार में शराब के संबंध में कोई जानकारी नही होना बताया, कार क्रमांक एमपी 20 सीए 3814 की डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की में 15 पेटी देशी शराब कीमती लगभग 70 हजार रूपये की रखी मिली तथा कार के अंदर गियर बाक्स के पास एक सफेद रंग का सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाइल रखा मिला, अज्ञात कार चालक की तलाश आसपास की गई जो नहीं मिला। 15 पेटी में 750 पाव देशी शराब कार सहित जप्त करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक मयंक यादव, आरक्षक लवकुश यादव, विवेक चौधरी, रूपेश सहारे की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts