कटंगी। 80 प्रतिशत से अधिक अस्थिबाधित दिव्यांगजनो बैटरी चलित मोट्राइज्ड ट्राईसायकल प्रदान करने के लिए उनका चिन्हांकन करने 03 मार्च को जनपद पंचायत कटंगी में शिविर का आयोजन किया गया। कटंगी, तिरोड़ी एवं खैरलांजी क्षेत्र के हितग्राही इस शिविर में उपस्थित हुए थे। इस शिविर में विशेषज्ञ मेडिकल टीम द्वारा 21 दिव्यांगों का बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसिकल के लिए चिन्हांकन किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती आयुषी जैन ने बताया कि एल्मिकों एवं जिला प्रशासन की ओर से 80 प्रतिशत से अधिक अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को 40 हजार रुपये की बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसिकल नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।