कटनी । माधवनगर थाना अंतर्गत नमक गोदाम में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई हैं। युवक की हत्या पत्थर पटक की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि माधवनगर स्थित नमक गोदाम के पास देर रात खैबर लाइन निवासी 35 वर्षीय भोजा उर्फ सुशील पिता स्वर्गीय चंचल दास ठारवानी की सिर में पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई। भोजा की रक्तरंजित लाश रविवार को नमक गोदाम क्षेत्र से बरामद की गई है। पुलिस के पास आरोपियों के संबंध में अभी सुराग नहीं हैं। माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट