23.5 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

कटनी,सीईओ जिला पंचायत ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

कटनी। सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे ने शनिवार को बड़वारा और विजयराघवगढ़ तहसील का भ्रमण कर ग्रामीण विकास के निर्माण कार्य, धान खरीदी केन्द्र और मनरेगा के निर्माणाधीन ओपेन कैप का निरीक्षण किया।
   सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने बड़वारा जनपद के ग्राम करेला और विजयराघवगढ़ जनपद के ग्राम झिरिया में धान के संग्रहण की अतिरिक्त क्षमता निर्मित करने मनरेगा योजना से बन रहे ओपेन कैप का निरीक्षण किया। उन्होने कार्य में और तेजी लाकर शीध्र ओपेन कैप का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने करेला, झिरिया और ढीमरखेड़ा तहसील के धान उपार्जन केन्द्र मड़ेरा का भी निरीक्षण कर धान खरीदी कार्य का जायजा लिया। ग्राम पंचायत देवरी हटाई के भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण के लिये उपयुक्त स्थल का निरीक्षण कर ठोस, तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्ययोजना बनाने से पूर्व प्री-ट्रिगरिंग की कार्यवाही के निर्देश दिये।

Related posts