26.1 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,पक्षपात तरीके से सीढ़ी व नाली को तोड़ा गया अतिक्रमण के नाम पर

रिपोर्टर,भागीरथ तिवारी ,करेली

पक्षपात तरीके से सीढ़ी व नाली को तोड़ा गया अतिक्रमण के नाम पर l

करेली नगर पालिका करेली के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर के अवकाश होने पर प्रभारी रामकुमार जाटव की उपस्थिति में करेली शहर के जागरूक नागरिक कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता पत्रकार अमित भाटिया के पिता जी के के द्वारा बनाई गई दुकान के सामने बनी हुई सीढ़ी ,नाली को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा गया l अतिक्रमण की कार्रवाई पक्षपात तरीके से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार के पुत्र संदीप ममार के कहने पर किया गया ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है l क्योंकि अमित भाटिया लगातार इनके डीएम पैलेस के पास बने हुए नाले को लेकर लगातार खबर प्रकाशित कर रहे थे l क्योंकि इनके के द्वारा नाले के साथ छेड़छाड़ करने पर बरसात के चलते इसके आसपास बड़ी संख्या में बाड़ की स्थिति बन गई थी l इनका यह कार्य नियम विरुद्ध है जबकि उनको चाहिए था बिना पक्षपात करते हुए राजेंद्र प्रसाद वार्ड में चर्च की भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाना चाहिए और जो कि गणेशगंज वार्ड निवासी राम रतन शर्मा जिला कलेक्टर को मंडल अध्यक्ष रजत चौहान के द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत कर रहे थे इन शिकायतों पर नगर पालिका करेली अवगत कराएं गया था l फिर भी जिला कलेक्टर को गुमराह करते हुए अतिक्रमण तोड़ा नही गया और इन सब बातों की अनदेखी करते हुए नगर पालिका करेली के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्रवाई को लेकर जन चर्चा बनी हुई है l

Related posts