24.9 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

करेली,महेंद्र वार्ड में दो जगह चोरी हुई 

रिपोर्टर- भागीरथ तिवारी , करेली

करेली,महेंद्र वार्ड में दो जगह चोरी हुई

करेली विगत रात्रि में महेन्द्र वार्ड मे दो जगह चोरी की घटना हुई l पहली चोरी फूला बाई पति स्वर्गीय सोवरन लोधी लालपुल के पास हुई जिसमे नगद पांच लाख रुपए के साथ सोने चांदी के जेवर चोरी हुई जिसकी कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए बताई जा रही l दूसरी घटना लूनावत कालोनी मे घन्सश्याम मेहरा के घर पर हुई है l महेंद्र वार्ड मे यह देखने को मिल रहा हे की बाहरी व्यक्ति का आना जाना लगा रहता हे l जो बाहर के व्यक्ति आकर रेकी करते हे और रात मे चोरी की बारदात को अंजाम देते हे l करेली पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है l चोरी की जानकारी लगते ही वार्ड की पार्षद श्री मति संगीता दीपक शर्मा ने चोरी होने वाले स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली l

Related posts