करेली- सरस्वती पूजन के साथ नागरिक अभिन्दन समारोह में .कुलपति डॉ राजकुमार जी आचार्य का आज नागरिक अभिनन्दन समारोह में सम्मान…कार्यक्रम के दौरान संत कृष्णदास जी महाराज सिद्धघाट सांसद द्वय श्री कैलास सोनी श्री राव उदय प्रताप विधायक श्री जालम सिंह पटेल संघ से सद्भावना प्रांत प्रमुख राकेश उदेनिया शिक्षाविद डॉ यू सी विश्वकर्मा मंच पर मौजूद रहे l.डी एम पैलेस ने आयोजित इस गरिमामय आयोजन के दौरान जर्नलिस्ट्स एशोशियन ऑफ़ मध्यप्रदेश (जम्प) के जिला संयोजक भागीरथ तिवारी माँ नर्मदा स्वच्छता समिति के राजकुमार कौरव , तुलसीराम राठौर ,सीताराम कौरव ,ऋषि पचौरी , गीत गोविन्द पटेल, रणजीत कौरव मूलचन्द सेन ,आदि ने सन्मान स्वागत किया l