रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली
तारवाड़ी को लेकर धमकी देने संबधी ज्ञापन दिया
करेली । स्वयं की जमीन पर तारबाडी करने से गाली गलोच कर लड़ाई झगड़ा करने एवं झूठी रिपोर्ट करने की धमकियां देने बाबत।जनसुनवाई में कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया l ज्ञापन में कहा कि जमीन मौजा सिमरिया मे है जहां पर मंगल सिंह कौरव नयाखेड़ा बसादेही ने कहा कि स्वयं की जमीन पर तारवाड़ी करना चाहता था लेकिन हक्कु सिंह चौधरी तारबाड़ी नहीं करने दे रहा हैं जिसकी जानकारी जानकारी संबंधित पुलिस थाना आमगांव बड़ा में इसकी जानकारी आवेदन के द्वारा दी और फिर इसके बाद हम ने उस की पावती ली और फिर हम उनके कहने पर तारवाड़ी करने गये जिसमे में स्वयं और मेरी पत्नि मेरा नतीजा प्रदीप मेरा बालक कुलदीप कौरव हम सभी अपनी जगह पर कार्य कर रहे थे इसके द्वौरान हक्कू चौधरी, उसका बड़ा बालक टेकचंद 251712 धरी, गेंदालाल चौधरी तीनो ने आकर मेरे बालक जो मूक बधिर है एवं मेरे भतीजे के उपर जान लेवा हमला किया और मेरे उपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और दोनों के सिर और हाथ पर लाठी से बार करने लगे हम चारो वहां से अपनी जान बचा कर भागे और हक्कू चौधरी हम लोगो को जान से मारने कि धमकी देने व हरिजन एक्ट में फंसाने कि धमकी देकर पूरे परिवार को लेकर पुलिस चौकी आमगाव पहुंच गया हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी और अनावेदकगणों की पत्ति द्वारा हमारे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कर कपड़ा फाड़ कर थाने पहुच गये। यह कि अनावेदकगणों से पूरा गांव व मुहल्ले वाले परेशान हैं ।
हक्कु चौधरी अपनी जाति का फायदा उठाकर महिलाओं को आगे कर के आज झूठा केस बनवाने कि धमकी देता है। और भविष्य मे पता नही अपने साथ और अपने परिवार के साथ कोई हादसा करले और सारा इल्जाम हमारे उपर लगा दें महोदय जी इनका कोई भरोसा नहीं है की ये लोग कब क्या कर से और हमारे उपर कोनसा केस लगा दें इस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त अनावेदकगणो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही कर हमारी समस्या तत्काल का निराकरण करने कि कृपा करें।