थाना करेली पुलिस ने चोरी की 03 मोटर साईकिल जप्त कर 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही।
आरोपी चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में थे:-
थाना करेली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की नई गल्ला मंडी जोहरिया के पास अभिषेक नारोलिया व सुनील लोधी दोनों अपने पास एक चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर रखे हुऐ है एवं किसी को बेचने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी करेली निरीक्षक अनिल सिंघई, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सतेन्द्र सिंह बागरी एवं आरक्षक रामराव पवार की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दि गए।
आरोपियों को गिरफ्तार करने पर उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाईकिल की गयी थी जप्त:-
गठित टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की धरपकड हेतु नई गल्ला मंडी जोहरिया के पास दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप अभिषेक पिता बद्री प्रसाद नारोलिया उम्र 21 साल निवासी लक्ष्मीपुरम सुभाष वार्ड करेली एवं सुनील पिता भगत सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम खुरसुरू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। आरोपियों को गिरफतार करने के उपरान्त उनके कब्जे से एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस काले नीले रंग की जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज नहीं था एवं दोनों ने मौके गाड़ी संबंधी कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर जप्त की गयी।
आरोपियों से पूछताछ पर मोटरसाईकिल चोरी करना कबूला:-
गिरफतारी किए गए आरोपियों से गहनता पूछाताछ पर उनसे जप्त मोटरसाईकिल को दोनों ने मिलकर एन.टी.पी.सी. गेट नम्बर 01 के पास से करीब 10 माह पहले चोरी करना कबूल किया गया। आरोपियों से बरीकी से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ पर माह अगस्त 2020 में एन.टी.पी.सी. से ही 02 अन्य मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस एक साथ चोरी करना कबूल किया गया जिन्हे उनके द्वारा छिपाकर रखना गताया गया ।
गिरफतार आरोपियों से कुल 03 चोरी की मोटरसाईकिल जप्त की गयी है:-
आरोपी अभिषेक नारोलिया से मौके पर एक हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस काले नीले रंग की रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है चेचिस नम्बर MBLHA10EJAHG77137 एवं इंजिन नम्बर HA10EAAHG28260 एवं अभिषेक द्वारा रेल्वे लाइन के किनारे करेली में झाड़ी में छिपाकर रखी एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काले भूरे रंग की बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की जिसका इंजिन नम्बर HA10EFBHH51671 एवं चेचिस न. MBLHA10EZBHH61087 तथा आरोपी सुनील लोधी निवासी ग्राम खुरसुरू द्वारा अपने खेत में लगी गन्ना फसल में छिपाकर रखी मोटर साइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट की इंजिन नम्बर 04K15M03370 एवं चेचिस न. 04K16C0395 विधीवत जप्तकर आरोपियों के विरुद्ध इस्त. क्र.- 01/2020 धारा- 41 (1-4) दं.प्र.सं. एवं 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा अभियान के तहत कार्यवाही कर चोरी को मोटरर्साकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली थाना करेली की पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कुत करने की घोषणा की गयी है।