24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल

पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव IPS के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को सफलता 12 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 01 लाख 80 हजार रु. व एक रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव IPS को जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त अपराधियों के सक्रिय होने के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों के विक्रय/ परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव IPS के निर्देश पर अति. पु.अधि. सुनील शिवहरे, एस.डी.ओ.पी. कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करेली निरी.अनिल सिंघई, उ.नि. आशीष बोपचे, वरिष्ठ आरक्षक कुलदीप, आरक्षक राजेश बागरी, सतेन्द्र बागरी, संजय ठाकुर, सुदीप ठाकुर की विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंघई नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ गांजा/ स्मैक का परिवहन व विक्रय के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही थी इसी क्रम में दिनांक- 14.02.2021 को थाना करेली में उ.नि. आशीष बोपचे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पिठवानी थाना सांईखेड़ा का रहने वाला पुरषोत्तम बोहरे नाम का व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की रॉयल इनफील्ड मो.सा. से ग्राम मड़ेसुर के पास किसी ग्राहक को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए आने वाला है । सूचना पर उप निरी. आशीष बोपचे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विधि अनुसार कार्यवाही संपादित कर तत्काल थाना स्टाफ व स्वतंत्र गवाहान के ग्राम मड़ेसुर के पास नहर की पुलिया के पास रोड़ पर पहुंच घेराबंदी की गई जिसके कुछ समय इंतजार के बाद मुखबिर की बतायी हुलिया का व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल रॉयल इनफील्ड बुलट में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे आता दिखा जिसे रोकने पर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस स्टाफ व गवाहानों की मदद से घेराबंदी कर रोककर पूंछतांछ करने पर अपना नाम पुरषोत्तम बोहरे पिता शिवप्रसाद बोहरे उम्र 50 साल निवासी ग्राम पिठवानी थाना साँईखेड़ा जिला नरसिंहपुर का होना बताया आरोपी द्वारा अपने कब्जे की बुलट मोटर साइकिल में रखी बोरी को चेक करने पर बोरी के अन्दर अवैध मादक पदार्थ गांजा की 03 पैकिटें कुल वजनी 12 किलो ग्राम कीमती करीबन 01 लाख 80 हजार रुपए एवं रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल बिना नंबर की कीमती करीबन 01 लाख 50 हजार रुपये की विधिवत जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना करेली में अपराध क्र.- 157/2021 धारा- 8(c)/ 20 (b)(ii)(b) NDPS Act पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव IPS द्वारा अवैध मादक पदार्थ रेड़ कार्यवाही में सम्मिलित उपरोक्त अधिकारी कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।

Aditi News

Related posts