27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
हैल्थ

करेली में कलेक्टर व एसपी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

करेली। कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का गुरूवार को निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बीएमओ डॉ. विनय ठाकुर से हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ एवं चिकित्सकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक एवं स्टाफ के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। नियमानुसार संचालित नहीं होने वाले पैथोलॉजी एवं निजी क्लिनिकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाये। किल कोरोना अभियान- 2 के तहत आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे शुरू किया जाये।

   बीएमओ डॉ. विनय ठाकुर द्वारा बताया गया कि कोविड केयर वार्ड में वर्तमान में 9 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज हो रहा है। कलेक्टर श्री यादव ने जोर देते हुए कहा कि सामान्य संक्रमण वाले एवं जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा जाये। उन्होंने अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ- सफाई एवं नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराते रहने के निर्देश भी दिये।

Aditi News

Related posts