नरसिंहपुर, 01 अप्रैल 2021. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की करेली की संयुक्त टीम द्वारा जिले के करेली तहसील के अंतर्गत गुरूवार को रोको- टोको अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 27 नागरिकों की चालानी कार्रवाई कर 5700 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर 4 दुकानें राय इलेक्ट्रॉनिक्स, रघुकुल मोबाइल शॉप, राघवेन्द्र किराना एवं एक हस्तकला प्रदर्शनी को सील किया गया है। दुकानों में ग्राहक एवं दुकानदार बगैर मास्क के मौजूद थे और भीड़ की स्थिति थी। दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया गया। दुकानों के सामने गोल घेरों को भी नहीं बनाया गया।
कार्रवाई में नगर पालिका सीएमओ श्रीमती स्नेहा मिश्रा, श्री नीतिन राय, पुलिस विभाग का अमला मौजूद था।