ADITI NEWS
धर्म

कलेक्टर के नेतृत्व में चिनकी घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई

जिला कलेक्टर सुश्री रिजु बाफना के नेतृत्व में चिनकी घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई

नरसिंहपुर के चिंकी घाट पर जिला कलेक्टर सुश्री रिजु बाफना के नेतृत्व में नर्मदा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गईं l कलेक्टर महोदय ने प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण पर विशेष प्रकाश डाला,समापन में माँ नर्मदा की पूजा आरती की गईं l कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ थम्मन आचार्य प्रमुख ट्रस्टी वृंदावन पटेल जिला समन्वयक ज्ञान चंद्र पटेल संतोष पटेल काशीराम पटेल, हरिराम पटेल , कन्छेदीलाल पटेल के साथ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी l

Aditi News

Related posts