मंगलवार 16 फरवरी को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की समस्यायें सुनी और आवेदन लिए। जनसुनवाई में 68 आवेदन प्राप्त हुए। लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हुआ। सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख और अन्य अधिकारी मौजूद थे।