28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

कलेक्टर ने किया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण 

कलेक्टर ने किया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

गाडरवारा । मंगलवार को कलेक्टर नरसिंहपुर रिजु बाफना द्वारा गाडरवारा नगर के विवेकानंद वार्ड मैं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत नवनिर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कंपनी के ठेकेदार को उसमें आवश्यक मेंटेनेंस एवं सुधार कार्य हेतु निर्देशित किया ताकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में हो रहे सीपेज को तुरंत रोका जा सके । उन्होंने प्लांट की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए नगरपालिका सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्ति की उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा की शीघ्र ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किये जाएं उसके पश्चात ही हैंड ओवर की कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओ, सहायक यंत्री हिमांशु आतुलकर, उपयंत्री विशाल राठौर, वार्ड पार्षद श्रीमती आरती कमलेश विश्वकर्मा, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सद्दाम हुसैन के अलावा नपा के कर्मचारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts