कल श्रावण सोमवार को “स्थापकेश्वर महादेव”में भूतभावन भगवान शंकर का अभिषेक
गाडरवारा। सर्व ब्राह्मण महासभा गाडरवारा के द्वारा नगर के नदी मोहल्ला के छिडावघाट स्थित स्थापकेश्वर महादेव मंदिर में कल दिनाँक 01/08/2022 सोमवार को भगवान सदाशिव का अभिषेक प्रातः 7:30 मिनट से किया जावेगा इसमें आप सभी उपस्थित होकर भगवान शिव का अभिषेक कर श्रावण मास मे पुण्य लाभ अर्जित करें । आपको विदित हो कि छिडावघाट स्थित मंदिर एवं निवास को पं श्री जी पी स्थापक सेवानिवृत्त शिक्षक एवं उनके परिवार ने सर्व ब्राह्मण महासभा,तह.गाडरवारा को दान में दिया है।