24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

कांग्रेस नेता के घर में 200 पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर दबिश देकर मौके से 60 जुआरियों को धर दबोचा वहीं 30 से 40 जुआरी छत से कूद कर भाग निकले।

कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के घर शुक्रवार आधी रात जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश दी, तो वहां दांव पर लगी रकम को देख आंखें फटी रह गईं। दांव पर लगी रकम 50 लाख से अधिक बतायी जा रही है। 200 पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके 60 जुआरियों को दबोचा गया। वहीं 30 से 40 जुआरी छत से कूद कर भाग निकले। कांग्रेस नेता ने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। जुआरियों को थाने ले जाने के लिए बस बुलानी पड़ी। घर की सर्चिंग में तीन राइफलों सहित अन्य लेस भी मिले हैं।

Related posts