24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
देश

किसान आंदोलन के 17 वें दिन जाम आंदोलन जारी, किसानों ने कई टोल प्लाजा किए बंद

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ में प्रदर्शन कर रहे किसानो के आंदोलन का आज 17 वां दिन है। तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं और आंदोलन तेज कर रहे हैं। किसानों ने हरियाणा के कई इलाकों में टोल प्लाजा बंद कर दिया है और उसे आईने-जाने के लिए फ्री कर दिया है। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को भी बंद करने की कोशिशों के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फरीदाबाद में किसानों के आंदोलन को देखते हुए 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, प्रदर्शनकारी पर पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है।

सरकार की ओर से किसानों को मनाने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं । हालांकि, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसान यूनियनों से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

Related posts