24.1 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
धर्म

कुंडलपुर, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस महामहोत्सव 23 जून को कुंडलपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का56 वां मुनि दीक्षा दिवस महामहोत्सव 23 जून को कुंडलपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा

कुंडलपुर। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस महामहोत्सव पूज्य निर्यापक श्रमण श्री समता सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 6:30 बजे से भक्तांमर महामंडल विधान पूज्य बड़ेबाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन आचार्य श्री पूजन, 56 दीपों से आरती एवं पूज्य निर्यापक मुनि श्री समतासागर जी महाराज के मंगल प्रवचन होंगे। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने धर्मप्रेमी बंधुओं से कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Related posts