कुंडलपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन
कुंडलपुर। सुप्रसिद्ध जैन तीर्थक्षेत्र कुंडलपुर में पूज्य बड़े बाबा के चरणों में नये वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर 2022 को एक अनोखी रंगारंग भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने बताया एक नाम का दीवाना भजन संध्या में इंदौर से गायक कलाकार चिंतन रॉकस्टार द्वारा भजन गीत ,भक्ति गीतों की लाजवाब प्रस्तुति आपका मन मोह लेगी ।देश-विदेश में जिन्होंने अपनी गायकी से कई अवार्ड पाए हैं ,कई फिल्मों एवं एल्बम में गीत गाए हैं ।गायिका अनामिका बाकलीवाल के साथ संचालन करेंगे मनोज बाकलीवाल इंदौर। पधारिए कुंडलपुर नए वर्ष का आगाज अतिशयकारी बड़े बाबा के श्री चरणों में दीप आरती, भक्ति नृत्य के साथ करें ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने आपके ठहरने की उत्तम व्यवस्था की है।