कुंडलपुर में भव्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन,महिलाओं ने मनाया धूप दशमी पर्व
कुंडलपुर ।श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में दशलक्षण महापर्व पर प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुंडलपुर क्षेत्र की प्रतिभाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं, जिनकी कला दर्शकों द्वारा सराही जा रही है। दशलक्षण पर्व के छठवें दिन भव्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्या भवन सभागार में हुआ ।इस प्रतियोगिता में पलक जैन ,साक्षी जैन, श्रीमती रूचि जैन ,अनुष्का जैन ,श्रीमती रुचि जैन (रतन ),रश्मि जैन , आर्या अंशी जैन ,श्रीमती सुरभि जैन, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती मीनू जैन, शिखा शैली जैन, श्रीमती मिनी जैन ,सान्या जैन ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती सुरभि जैन, द्वितीय स्थान पर श्रीमती ममता जैन, तृतीय स्थान साक्षी जैन एवं चतुर्थ स्थान शिखा ,शैली जैन को प्राप्त हुआ ।प्रतियोगिता का कुशल संचालन संस्कार जैन कुंडलपुर ने किया।सुगंध दशमी के पावन पर्व पर महिलाओं द्वारा धूप दशमी पर्व मनाया गया।