कुंडलपुर में लहराया तिरंगा कार्यशाला एवं हथकरघा केंद्र प्रांगण में हुआ ध्वजारोहण
कुंडलपुर ( म.प्र.)। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव ,स्वतंत्रता दिवस पर कुंडलपुर कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया एवं सामूहिक राष्ट्रगान हुआ ।इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी एवं स्टाफ कर्मचारियों के साथ क्षेत्र पर पधारे तीर्थयात्रियों की उपस्थिति रही। कार्यशाला कुंडलपुर एवं हथकरघा केंद्र कुंडलपुर में भी ध्वजारोहण किया गया। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अजित कण्ड्या ,अशोक सराफ, ललित सराफ ,मनीष मलैया, पंडित आशीष जैन शिक्षाचार्य राजेंद्र जैन भेड़ा, संजय जैन कुबेर पुरुषोत्तम जैन ,मोतीलाल जैन प्रबंधक ,संतोष जैन, ताराचंद, शुभम ,रविंद्र ,शशांक ,राहुल मोदी सोमिल ,विक्रांत ,प्राशुक जैन शशांक असाटी, भरत यादव आदि उपस्थित रहे।