19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

कृषि क्षेत्र में बुरहानपुर को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभागीय अमले से चर्चा

बुरहानपुर/मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान के तहत बुरहानपुर जिले को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोड मैप पर मैदानी अमले से चर्चा की गई। जिसमें उप संचालक कृषि श्री एम एस देवके द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं आत्मा विभाग के अधिकारियों को बुरहानपुर के कृषकों को संकर, जैविक एवं नवीन किस्मों के उत्पादन में वृद्धि करना, हरा चारा उत्पादन के रकबा को बढ़ाना, कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, कृषकों के खेतों में सोलर पंप स्थापना, सूक्ष्म सिंचाई के रकबे को बढ़ाना, माइनर मिलेट के उत्पादन को बढ़ावा देना, जैविक मल्चिंग बढ़ावा देने, कृषकों को नरवाई न जलाने हेतु प्रेरित करना, हलधर योजना से गहरी जुताई के क्षेत्र को बढ़ाना, कृषि की नवीन पद्धतियों रेज्ड बेड, रिज एंड फरो आदि का विस्तार कर बुरहानपुर जिले के किसानो को आत्म निर्भर बनाने हेतु रोड मेप के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हेतु बैठक संपन्न हुई।
      बैठक में श्री आर एस निगवाल उप परियोजना संचालक आत्मा, श्री दीपक मण्डलोई अनुविभागीय अधिकारी कृषि, श्री जे एस रावत सहायक संचालक कृषि, श्री बी एस सोलंकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री जे एस चौहान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा ए टी एम , बी टी एम आदि उपस्थित थे l

Aditi News

Related posts