केरल के स्वास्थ्य विभाग ने सबरीमाला मंदिर के इलाके में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है। इसके अनुसार सबरीमाला, जहां भगवान अय्यप्पा का मंदिर स्थित है वहां, श्रद्धालुओं के अलावा तैनात सभी अधिकारियों को आरटी-पीसीआर जांच करवानी चाहिए। बता दें कि केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को सालाना मंजल मकरविलक्कू तीर्थाटन हेतु श्रद्धालुओं के लिए पिछले महीने खोला गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंदिर खुलने के बाद से यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 299 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 51 श्रद्धालु, 245 कर्मचारी और तीन अन्य शामिल हैं।