केवायसी अपडेड के नाम पर 1 लाख 95 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पटना से पकड़ा गया
प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए कराया गया केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध
थाना संजीवनी नगर में दिनंाक 13-5-23 की शाम श्रीमती बंदना केशरवानी उम्र 50 वर्ष निवासी संजीवनीनगर ने लिखित शिकायत की थी कि उसका खाता स्टेट बैंक में कमला नेहरू ब्रांच जबलपुर मे ंहै दिनांक 23-08-2022 को रात लगभग 8-30 बजे उसके मोबाइल नम्बर पर योनो एसबीआई के नाम से मैसेज आया उसमें एक लिंक आयी जिसे खोलकर केवाईसी अपडेट करना था उसने लिंक को खोलकर देखा तो योनो एसबीआई एप उसके मोबाइल में ओपन हो गया जिसमें उसने अपना आधारकार्ड नम्बर तथा पेन नम्बर डाल दिया फिर उसे मोबाइल पर ओटीपी आई उसने ओटीपी डाला तो उसके खाते से 1 लाख 95 हजार रूपये की राशि कट गयी जिसका मैसेज मोबाइल पर आया जिसमें पैसे आईसीआईसीआई बैंक मे ट्रांसफार होना लेख है । किसी अज्ञात व्यक्ति ने आनलाईन धोखाधड़ी कर 1 लाख 95 हजार रूपये की राशि का आहरण किया है। लिखित शिकायत अपर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के उक्त राशि अजहर हुसैन निवासी पटना बिहार के खाते में ट्रांसफर होना पायी गयी। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, के नेतृत्व में आरक्षक रजनीश यादव , राहुल सिंह, आशुतोष यादव की एक टीम गठित कर पटना रवाना की गयी, टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अजहर हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी राजाबाजार समनपुरा थाना शास्त्री नगर जिला पटना बिहार को पकडा गया पूछताछ पर अजहर हुसैन ने राजा बाजार में ही किराये से रहने वाले सलीम खान के साथ मिलकर केंवायसी अपडेट के नाम पर धोखाधडी करना स्वीकार किया। सलीम खान की तलाश की गयी जो नहीं मिला। अजहर हुसैन को अभिरक्षा में लेकर थाना संजीवनी नगर लाया जाकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।