केसली।नेत्रदान एक ऐसा पुनीत कार्य है जो शरीर के ना रहने के बाद भी मनुष्य को सजीव रखता है। सी एच ओ शिवानी राहुल चौरसिया केसली ब्लॉक के ग्राम मरा माधा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर शिवानी राहुल चौरसिया ने कार्यशाला आयोजित कर नेत्र दान का महत्व बताकर सभी महिलाओं को जागरूक किया ओर बताया की नेत्रदान महादान है और पंपलेट एवं पोस्टर के माध्यम से बताया कि नेत्रदान एक ऐसा पुनीत कार्य है जो शरीर के ना रहने के बाद भी मनुष्य को सजीव रखता है आइए हम सब नेत्रदान करने के लिए लोगों को जागरूक करे एवं जागरूक कर के 37 बा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया एवं बताया कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
सी एच ओ शिवानी राहुल चौरसिया ने बताया कि अपने नेत्रों को मरने के बाद भी नया जीवन प्रदान करें एवं बताया कि नेत्रदान कर जरूरतों को दृष्टि प्रदान करें यह पुण्य का कार्य होता है।सी एच ओ शिवानी राहुल चौरसिया ने पोस्टर के माध्यम से बताया नेत्रदान सुविधा दानदाता एवं प्राप्तकर्ता के लिए निशुल्क है। नेत्रदान शपथ मृत्यु पूर्वक ली जा सकती है परंतु नेत्रदान मरणो उपरांत ही होता है ओर मृत्यु के 6 से 8 घंटे के अंदर नेत्रदान किया जा सकता है आपके नेत्र दृष्टिहीन व्यक्तियों को पुनः दृष्टि दे सकते हैं एवं बताया कि नेत्रदान को पारिवारिक परंपरा बनाएं नेत्रदान एक पुण्य कार्य है।