सिहोरा। जनता कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर आज शनिवार को सिहोरा में पांच दुकानों को सील किया गया और चालानी कार्यवाही कर दुकान संचालकों से 2 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया के अनुसार कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर सील की गई दुकानों में से दो दुकानें एक जनरल स्टोर्स और एक किराना दुकान को खितौला में सील किया गया। जबकि तीन सील की गई दुकानें गोपाल डेयरी, सोनू फर्नीचर और संतोष पटैल की किराना दुकान सिहोरा की हैं। तहसीलदार सिहोरा के मुताबिक गोपाल डेयरी से 300 रुपये तथा शेष सभी दुकानों से 500-500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर सिहोरा में पांच दुकानें सील
previous post