नरसिंहपुर, शनिवार को जिले के विकासखंड चांवरपाठा के ग्राम लिलवानी में सीएमसीडीएलपी छात्र शैलेन्द्र कौरव व ग्राम के वालेंटियर्स ने रोको- टोको अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को वैक्सीन लगाने, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा तय की गई गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी।
इस दौरान शैलेन्द्र कौरव, पुष्पेन्द्र कौरव, सौरव नामदेव, निखिल स्थापक, रोहित मालवीय, सुनील कौरव, अभिषेक मेहरा, सौरव कौरव, संतोष कौरव व पूरन प्रजापति मौजूद थे।