15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

कड़कनाथ के लिये झाबुआ में स्थापित होगी 30 हजार क्षमता की हेचरी मशीन

झाबुआ।अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया ने झाबुआ में पूर्णप्राय: नव-निर्मित हेचरी भवन का निरीक्षण कर 15 अक्टूबर तक 30 हजार क्षमता की नई हेचरी मशीन लगाने के निर्देश दिये हैं। श्री कंसोटिया ने कहा कि वर्तमान हेचरी मशीन पुरानी होने से पिछले एक वर्ष में चूजा़ उत्पादन काफी कम हुआ है।

दाना-पानी-बर्तन क्रय अनुमति एक हजार से बढ़कर 10 हजार रूपये

श्री कंसोटिया ने लेयर हाउस में कड़कनाथ मुर्गा पालन का भी अवलोकन किया। प्रबंधक ने बताया कि प्रक्षेत्र पर पक्षियों के दाना एवं पानी के बर्तनों की खरीदी के लिये एक हजार की अनुमति अपर्याप्त है। श्री कंसोटिया ने सामग्री क्रय अनुमति 10 हजार रूपये करने के निर्देश संचालक श्री मेहिया को दिये।

अपर मुख्य सचिव ने नव-निर्मित हेचरी भवन का अवलोकन कर निर्माण कार्य की अनेक कमियों की ओर इंगित करते हुए इन्हें शीघ्र दूर करने

Aditi News

Related posts